बोल सुने जो तेरे मैंने तो आया मुझे याद,
रात थी मेरी सूनी सूनी सुबह में निकला चाँद.
शबनम के दो बूँद गिड़ पड़े तपती रातों पर,
तू हंस दी जो मेरी बेमतलब की बातों पर.
तुझको युही हँसता देखूं , करता हूँ फ़रियाद,
रात थी मेरी सूनी सूनी सुबह में निकला चाँद.
हुस्न तेरा इक शोला जैसा,हंसी हवा का झोंका,
तेरी केवल एक झलक ने दिल का धड़कना रोका.
तेरे नयनो की बोली भी भरती है उन्माद,
रात थी मेरी सूनी सूनी सुबह में निकला चाँद.